Report by Biraj Naag
कोंडागांव। कोंडागांव
विकास नगर स्टेडियम ग्राउंड में गरबा नृत्य आयोजन स्थल पर स्थानीय युवकों
व पुलिस अधिकारियों के बीच मारपीट का मामला सामने आया। घटना में दोनों ही
राजनीतिक दलों से संबंध रखने वाले संभ्रांत परिवारों के युवकों के शामिल
रहने से पुलिस थाना कोंडागांव में दिनभर गहमागहमी बनी रही ।वहीं पुलिस ने
सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायालय तक परेड कराया।
पुलिस
का दावा है गरबा आयोजन स्थल पर बुधवार रात लगभग 11 बजे नगर के युवाओं और
राजपत्रित पुलिस अधिकारियों के बीच विवाद हुआ।कोंडागांव पुलिस को हुड़दंग
की जानकारी मिलते ही एस डी ओ पी निमितेश सिंह पुलिस टीम के साथ तत्काल घटना
स्थल पर पहुचे और हंगामा मचा रहे युवकों को समझाइश देने का प्रयास किया,
लेकिन युवक पुलिस से ही उलझने लगे।पुलिस अधिकारी शांति व्यवस्था का हवाला
देते युवकों को समझाइश देने की कोशिश करते रहे, लेकिन सिद्धार्थ
श्रीवास्तव व अन्य युवको ने वर्दीधारी पुलिस अधिकारियों को नहीं बख्शा,बीच
मैदान में एस डी ओ पी कोंडागांव निमितेष सिंह परिहार अन्य जवानों के साथ
युवक ने हाथापाई की ।पुलिस ने घटना में सिद्धार्थ श्रीवास्तव, आदित्य
माने, गौरव संचेती, अंकित शर्मा, शुभम साहा, नितिन कटियारा, निखिल चौहान,
नितिन घोष, कृष्ण कुमार ,गौतम गायकवाड़ के शामिल होने का दावा किया है।
जिन्हें पुलिस गुरुवार शाम को न्यायालय में पेश कर रही है।
मनीष
श्रीवास्तव के मुताबिक कल रात स्टेडियम ग्राउंड में गरबा का कार्यक्रम चल
रहा था, इसी बीच संभ्रांत घरों के लड़के जन्मदिन की तैयारी कर रहे थे,
ताकि रात 12 बजे जन्मदिन सेलिब्रेट कर सकें। उसी बीच एसडीओपी कोंडागांव
पहुंचकर शायद बोले होंगे क्या कर रहे हो बे तुम लोग, लड़के बोले दारु जो
पीते रहते हैं उनको कुछ नहीं बोलते हम दारू पीते नहीं जबरदस्ती आप धमका
रहे, इतने मे एसडीओपी ने लड़के को दो झापड़ मारा ,इतना मे एसडीओपी और लड़को
के बीच झुमा झटकी हुई , उसके बाद मैं और टीआई मैडम मिलकर मेरे लड़के को
थाना लेकर आए, और 9 अन्य लड़कों को भी थाना में सरेंडर कराए है।अब पुलिस
मनमानी ढंग से धाराएं लगा रही है। मेरा पुलिस से कहना है आप कार्यवाही करें
लेकिन दुश्मनी ना निकाले।
राहुल देव शर्मा,एडिशनल एसपी कोंडागांव।
-
कल रात नगर के स्टेडियम ग्राउंड में चल रहे हुड़दंग की सूचना मिली। पुलिस
पार्टी मौके पर पहुंची और हुड़दंगियों को समझाने का प्रयास किया।
हुड़दंगियों ने पुलिस से मिसबिहेव किया। उस आधार पर उन सभी के ऊपर विधिवत
कार्यवाही जारी है।
सिद्धार्थ तिवारी ,पुलिस अधीक्षक कोंडागांव।
- घटना में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ विधिवत कार्यवाही की जा रही ।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us