देश में कुछ ऐसे भी सेल्फमेड कारोबारी हैं जिनकी उम्र 40 साल से कम है और दौलत के मामले में वह अरबपति हैं। दरअसल, हर साल की तरह इस बार भी आईआईएफएल वेल्थ और हुरुन इंडिया ने सेल्फ-मेड रिच लिस्ट जारी की है। ये रिच लिस्ट उन अरबपतियों की है जिनकी उम्र 40 साल तक है और संपत्ति 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की है। इन कारोबारियों की लिस्ट में टॉप पर दिव्यांक तुरखिया हैं। दिव्यांक ने कई दिग्गजों को पछाड़ा है। टॉप 10 की लिस्ट कुछ इस तरह है-
कौन है नंबर 1: इस लिस्ट में Media.net के दिव्यांक तुरखिया शीर्ष पर हैं। 39 साल के दिव्यांक की संपत्ति 12,500 करोड़ रुपये की है। इसके अलावा ब्राउजरस्टैक के सह-संस्थापक नकुल अग्रवाल के पास 12,400 करोड़ की कुल संपत्ति है और वह सूची में दूसरे स्थान पर हैं। इसी कंपनी के एक अन्य को-फाउंडर रितेश अरोड़ा की भी दौलत 12,400 करोड़ रुपए के करीब है और वह तीसरे स्थान पर हैं।
ये भी टॉप 10 में शामिल: Confluent
की फाउंडर नेहा नरखेड़े की संपत्ति 12,200 करोड़ रुपये है और वह चौथे
स्थान पर हैं। ट्रेडिंग के लिए मशहूर कंपनी जेरोधा के 35 वर्षीय निखिल कामथ
की दौलत 11,100 करोड़ रुपए की है और वह 5वें स्थान पर हैं।
ऑनलाइन शिक्षा मंच बायजू के संस्थापक रवींद्रन की कुल 8,100 करोड़ रुपये की
संपत्ति का आंकलन हुआ है और वह सूची में छठे स्थान पर हैं।
ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के बिन्नी बंसल (38) को लिस्ट में 8,000 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ 7वां स्थान मिला है। ओला के भाविश अग्रवाल की दौलत 7,500 करोड़ रुपये है और वह 9वें स्थान पर हैं। ओयो रूम्स के कारोबारी रितेश अग्रवाल (27) 6,300 करोड़ की संपत्ति के साथ 10वें स्थान पर हैं।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us