पिथौरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कंचनपुर के संबंद्ध ग्राम पंडरीपानी में छग वन विकास निगम के अध्यक्ष एवं बसना विधायक राजा देवेंद्र बहादुर सिंह ने विधायक निधि से 3 लाख रुपये सीसी रोड निर्माण कार्य हेतु प्रदान किया था। सीसी रोड निर्माण कार्य का शुभारंभ करते हुये जनपद सभापति डॉ हेमंत कौशिक ने कहा कि प्रदेश की भूपेश बघेल की सरकार सदैव गांव, गरीब और किसानों की चिंता करती हैं। बसना विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों क्षेत्रों की समस्याओं भलीभांति रूबरू होते हुये राजा देवेंद्र बहादुर सिंह अपने क्षेत्र का निरन्तर विकास कर रहे हैं। इस अवसर पर कंचनपुर के सरपंच राजेश साव ने कहा कि प्रदेश सरकार की नरवा, गरवा, घुरवा और बारी सहित विभिन्न योजनाओं से गांव, गरीब किसान महिलाएं सहित युवा आज आर्थिक रूप आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहे हैं। इस अवसर पर मोहन सिदार, बहादुर सिदार, सुरीत विश्वकर्मा, किरीट, बसंत पटेल, टेकलाल सिदार, मुकेश भोई, लोचन सिदार सहित बड़ी संख्या ग्रामीणजनों की उपस्थिति रही।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us