मुंबई। ड्रग्स मामलों में बालीबुड से जुड़े लोगों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। बालीबुड के तमाम नामचीन हस्तियों की संलिप्तता इस मामले में जताई जा रही है। रविवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने बॉलीवुड फिल्म प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला के घर से ड्रग्स बरामद किए हैं। एनसीबी जल्द ही प्रोड्यूसर को नोटिस भेजने की तैयारी कर रही है। वही दूसरी ओर फिरोज की पत्नी से एनसीबी ऑफिस में पूछताछ जारी है। आपको बता दें कि 7-8 नवंबर की रात से ही एनसीबी कई संदिग्ध ड्रग्स पैडलर्स के घर में छापेमारी कर रही थी। इस मामले में अब तक 5 ड्रग पैडलर्स को NCB ने हिरासत में लिया है। शनिवार शाम एनसीबी ने नवी मुंबई और मुंबई के अलग अलग इलाकों में छापेमारी की थी, जहां से एजेंसी ने कमर्शियल क्वांटिटी में मैरिजुआना और MD बरामद किया। छापेमारी में चार लोगों को भी एनसीबी ने पकड़ा जिनसे पूछताछ चल रही है। ये हैं फिरोज नाडियाडवाला की फिल्मों की लिस्ट प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला ने अब तक कई हिट फिल्मों के प्रोडक्शन में योगदान दिया है. इनमें 2006 में आई फिल्म फिर हेरा फेरी, आवारा पागल दीवाना, आन: मेन एट वर्क, फूल एंड फाइनल, वेलकम, कारतूस आदि शामिल है.
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us