दंतेवाड़ा। कुआकोंडा क्षेत्र के डुवालीकरका की पहाडिय़ों पर देर रात डीआरजी के जवानों ने सर्चिंग के दौरान घुंघरु और डफली के साथ आईईडी टिफिन व पाइप बम को जप्त किया जिसे नक्सली किसी घटना को अंजाम देने के लिए छिपा रखे हुए थे। हालांकि इस दौरान वहां कोई भी नक्सली मौजूद नहीं थे।
देर रात ग्रामीणों की सूचना दी कि कुआकोंडा क्षेत्र के डुवालीकरका की पहाडिय़ों में नक्सलियों ने हथियार छिपा रखा है। इस पर डीआरजी के जवान मौके पर पहुंचे और दुलिकरका और धनिकरका के बीच बने पहाडिय़ों को बारीकी से छानबीन किया। इस दौरान डीआरजी के जवानों को 5 किलो आईईडी टिफिन बम- 2, पाइप बम-4, इलेक्ट्रिक वायर- 50 मीटर, बैटरी- 2, घुंघरू- 2, कैमरा और फ्लश लाइट-1, सीएनएम, कपड़ा- 2 जोड़ी, डफली- 1 और प्रेशर सीरिज बॉक्स-1 बरामद किया। सभी सामान को जप्त कर डीआरजी के जवान कैंप पर वापस लौट आए हैं, इस दौरान वहां पर कोई भी नक्सली मौजूद नहीं थे।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us