राजनांदगांव। महापौर हेमा देशमुख ने अपने पहले बजट में 55 लाख 58 हजार रूपए के घाटे का बजट प्रस्तुत करते हुए दो बड़े व्यवसायिक परिसर निर्माण के साथ पांच नए प्रस्ताव भी सदन में पेश किए। इस दौरान उन्होंने विपक्षी पार्षदों द्वारा मिले सुझाव के लिए उन्हें धन्यवाद भी दिया।
गुरूवार को महापौर हेमा देशमुख ने अभिभाषण में सदन को जानकारी देते बताया कि वर्ष 2019-2020 के बजट प्रावधानों के विरूद्व पुनरीक्षित आय 298 करोड़ 15 लाख 30 हजार तथा पुनरीक्षित व्यय 307 करोड़ 20 लाख रूपए है। बजट अनुमान अंतर्गत कुल अनुमानित आय 535 करोड़ 20 लाख 22 हजार रूपए तथा व्यय 591 करोड़ 39 लाख 16 हजार रूपए था, जबकि वर्ष 2019- 20 में प्रांरभिक अवशेष 55 करोड़ 47 लाख 32 हजार रूपए था।
वित्तीय वर्ष 2020-2021 के बजट प्रावधान में प्रस्तावित आय 498 करोड़ 55 लाख 41 हजार रूपए तथा व्यय 518 करोड़ 4 लाख 72 हजार रूपए है। महापौर ने बताया कि वर्ष 2020-21 का अनुमानित प्रांरभिक अवशेष राशि 38 करोड़ 93 लाख 73 हजार रूपए की संभावना है। इसे मिलाकर कुल 517 करोड़ 49 लाख 14 हजार होता है। इस तरह महापौर ने 55 लाख 58 हजार रूपए के घाटे का बजट पेश किया। इससे पहले महापौर श्रीमती देशमुख ने सदन में सत्ता और विपक्षी पार्षदों के साथ-साथ बजट के लिए मिले सुझावों को लेकर धन्यवाद दिया।
महापौर ने निगम के खजाने में बढ़ोत्तरी के लिए पांच नए प्रस्ताव को सदन में रखा जिसमें मेडिकल काम्लेक्स, पुत्री शाला में बहुमंजिला व्यवसायिक परिसर, आयुवैदिक औषधालय में व्यवसायिक परिसर, महिला समृद्धि बाजार और पीपीपी पद्धति से शहर में वाटर पार्क निर्माण का प्रस्ताव रखा। नए प्रस्ताव के जरिए निगम की आर्थिक ताकत बढ़ेगी।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us